ETV Bharat / city

फिर दहाड़े 'गब्बर', अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - साध्वी प्राची

पानीपत में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक शिकायत को लेकर आधिकारियों को फटकार लगाई. इस बैठक में कई समस्याओं का निपटारा किया गया. इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

anil vij
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 11:32 PM IST

पानीपत: अपने बेबाक बयानों को लेकर मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में पुलिस से सम्बंधित ज्यादा मामले सामने आने पर डीएसपी रैंक तक के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि तुम कैसे काम करते हो. शिकायत किसी के घर को तोड़ने को लेकर आई थी जहां अवैध कब्जे के मामले को लेकर तोड़फोड़ की गई थी.

यहां देखें वीडियो.

वहीं कुलदीप बिश्नोई के घर पर की गई रेड पर विज शांत नजर आए और कहा कि जब तक आयकर विभाग की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ नहीं बोलेंगे. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की ईडी द्वारा प्रॉपर्टी अटेच दिए जाने पर विज ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने सीएम रहते जो किया वो भरना तो पड़ेगा ही.

अनिल विज ने करण दलाल को लेकर भी बयान दिया है. गत दिनों कांग्रेस विधायक करण दलाल ने किलोमीटर स्कीम स्केम सामने आने पर बयान दिया था कि सीएम और परिवहन मंत्री दोषी हैं, इन्हें जेल भेजना चाहिए इस पर विज ने भड़कते हुए कहा कि करण दलाल हाईकोर्ट से ऊपर नहीं है. कौन होता है करण दलाल.

इसके अलावा साध्वी प्राची के बयान को लेकर विज असहमति जताई है. साध्वी प्राची ने कांवड़ बनाने वाले मुस्लिम कारीगरों से कांवड़ न लेंने की बात कही थी जिस पर विज ने कहा कि मैं इस बयान से सहमत नहीं हूं. जो बयान देशहित में न हो, उससे मैं सहमत नहीं.

पानीपत: अपने बेबाक बयानों को लेकर मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में पुलिस से सम्बंधित ज्यादा मामले सामने आने पर डीएसपी रैंक तक के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि तुम कैसे काम करते हो. शिकायत किसी के घर को तोड़ने को लेकर आई थी जहां अवैध कब्जे के मामले को लेकर तोड़फोड़ की गई थी.

यहां देखें वीडियो.

वहीं कुलदीप बिश्नोई के घर पर की गई रेड पर विज शांत नजर आए और कहा कि जब तक आयकर विभाग की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ नहीं बोलेंगे. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की ईडी द्वारा प्रॉपर्टी अटेच दिए जाने पर विज ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने सीएम रहते जो किया वो भरना तो पड़ेगा ही.

अनिल विज ने करण दलाल को लेकर भी बयान दिया है. गत दिनों कांग्रेस विधायक करण दलाल ने किलोमीटर स्कीम स्केम सामने आने पर बयान दिया था कि सीएम और परिवहन मंत्री दोषी हैं, इन्हें जेल भेजना चाहिए इस पर विज ने भड़कते हुए कहा कि करण दलाल हाईकोर्ट से ऊपर नहीं है. कौन होता है करण दलाल.

इसके अलावा साध्वी प्राची के बयान को लेकर विज असहमति जताई है. साध्वी प्राची ने कांवड़ बनाने वाले मुस्लिम कारीगरों से कांवड़ न लेंने की बात कही थी जिस पर विज ने कहा कि मैं इस बयान से सहमत नहीं हूं. जो बयान देशहित में न हो, उससे मैं सहमत नहीं.

Intro:फिर दहाड़े गब्बर सिंह ,अधिकारियो को लगाई फटकार।

हुड्डा पर ब्यान देते हुए कहा करनी का हे फल भुगतना पड़ेगा ,





एंकर- कुलदीप बिशनोई के घर रेड ओर भव्य बिशनोई के हिरासत में लिए जाने पर गब्बर कहे जाने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साधी चुप्पी। वही ईडी द्वारा मानेसर लेंड मामले में हुड्डा की 68 लाख की प्रॉपर्टी अटेच पर खुलकर बोलते हुए विज ने कहा जैसे करनी वेसे भरनी उन्होंने कहा की सीएम रहते हुड्डा ने जो किया वो तो भरना ही पड़ेगा।वही कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में पहुचे विज ने समस्याएं सुनी और मोके पर निपटारा भी किया।

Body: वीओ--अपने बेबाक बयानों के बारे में मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जिला कष्ट निवारण की मीटिंग के बाद कुलदीप बिश्नोई के घर रेड ओर भव्य बिशनोई के हिरासत में लिए जाने पर शांत नजर आए विज ने कहा कि जब तक इन्कम टेक्स विभाग की तरफ से कोई रिपोर्ट नही आती तब तक कुछ नही बोलेंगे। वही भूपिंदर हुड्डा की 68 लाख की ईडी द्वारा प्रोपर्टी अटेच दिए जाने पर विज ने कहा कि जैसी करनी वेसी भरनी , पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने सीएम रहते जो किया वो भरना तो पड़ेगा ही।गत दिनों कांग्रेसी नेता करन दलाल ने किलोमीटर स्केम सामने आने पर बयान दिया था, सीएम ओर परिवहन मंत्री दोषी है मामला दर्ज होना चाहिए इस पर विज ने भड़कते हुए कहा कि करन दलाल हाईकोर्ट से ऊपर नही है कोंन होता है करन दलाल।वही मीटिंग में पुलिस से सम्बंधित मामले ज्यादा सामना आने पर विज ने पुलिस के डीएसपी रेंक तक के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि में जानता हूं तुम कैसे काम करते हो।।साध्वी प्राची के ब्यान की मुस्लिम कावड़ बनाने वाले कारीगरों से कावड़ न ले पर विज ने कहा कि में ब्यान से सहमत नही हु।जो बयान देशहित में न हो उससे में सहमत नही हु।

Conclusion:बाइट-अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा।
Last Updated : Jul 26, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.