पानीपत: प्रदेश में चुनाव की गतिविधियां तेज होने लगी हैं. जिसके चलते हर राजनेता मुद्दों को भुनाने में लगा हैं. पानीपत पहुंचे इनेलो नेता अभय चौटाला ने बुधवार को कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली और कैथल में मनाए जाने वाले चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस का निमंत्रण दिया. वहीं बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा की मुख्यमंत्री अहंकार में चूर हैं. उन्होंने दो बार प्रदेश को जलाने का काम किया है.
'बीजेपी ने प्रदेश में भाईचारा बिगाड़ने का काम किया'
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में भाईचारा बिगाड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी का नारा देने वाली बीजेपी ने पहले तो आरक्षण के नाम पर 32 नौजवानों को मौत के घाट उतार दिया, फिर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को पंचकूला बुलाकर 48 लोगों को मरवा दिया.
'बीएसपी और खाप जानती हैं जेजेपी की असलियत'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर घमंड से चूर है जिसके चलते वे अपने ही लोगों की गर्दन काटने की बात कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेजेपी की असलियत बसपा और खाप पंचायतें बहुत अच्छे तरीके से जानती है.
श्राद्ध के बाद इनेलो करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
वहीं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि श्राद्ध के बाद इनेलो प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.