पानीपत: आम आदमी पार्टी पानीपत के हर वार्ड, गांव में ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाएंगी और जनता को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेगी. इसके लिए आप हरियाणा के संयोजक एवं दिल्ली से राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता 30 अगस्त को पानीपत आएंगे.
ये जानकारी जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने एक प्रेसवार्ता में दी. सुखबीर मलिक ने बताया कि पानीपत में राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता 30 अगस्त को शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेंगे.
इसके साथ ही एडवोकेट कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर हर गांव में आम आदमी पार्टी ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाएगी और हर व्यक्ति की ऑक्सीजन के स्तर की फ्री में जांच की जाएगी.