ETV Bharat / city

'तमंचे पर डिस्को', 'डीजे वाले बाबू' ने मनपसंद गाना नहीं बजाया तो कर दी फायरिंग, देखें वीडियो

जिले के जिमखाना क्लब में शादी समारोह के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. गोलीबारी करने के बाद आरोपी फरार हो गए.

शादी समारोह में चली गोलियां
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:49 AM IST

पंचकूला: जिमखाना क्लब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के सेक्टर-1 में शादी समारोह में मारपीट के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है. दरअसल गाना पसंद न आने के चलते एक शख्स ने डीजे ऑपरेटर की पिटाई कर दी और फायरिंग की गई. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई राउंड हुई फायरिंग
सूचना पर पहुंची पुलिस को डीजे ऑपरेटर ललित ने बताया कि तमंचे पर डिस्को गाने को लेकर पूरा विवाद हुआ. एक शख्स की पसंद का गाना न चलाने पर वो गुस्से में आ गया और कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने डीजे के मालिक अमित को भी रात 10 बजे के बाद डीजे चलाने की वजह से गिरफ्तार कर लिया है.

पंचकूला: जिमखाना क्लब मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के सेक्टर-1 में शादी समारोह में मारपीट के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है. दरअसल गाना पसंद न आने के चलते एक शख्स ने डीजे ऑपरेटर की पिटाई कर दी और फायरिंग की गई. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई राउंड हुई फायरिंग
सूचना पर पहुंची पुलिस को डीजे ऑपरेटर ललित ने बताया कि तमंचे पर डिस्को गाने को लेकर पूरा विवाद हुआ. एक शख्स की पसंद का गाना न चलाने पर वो गुस्से में आ गया और कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
वहीं पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने डीजे के मालिक अमित को भी रात 10 बजे के बाद डीजे चलाने की वजह से गिरफ्तार कर लिया है.

2 VIDEOS OF FIRING ATTACHED WITH THIS MAIL....




शहर के वीवीआईपी एरिया और क्लब (जिमखाना एमडीसी) में शादी में स्टेज पर चली गोल्लियां, जब डीजे ने नहीं लगाए गोल्लियों वाले गाने तो उसे भी पीटा।


पंजाब एंड़ हरियाणा हाईकोर्ट के जजों से लेकर आईएएस, आईपीएस और हाईप्रोफाईल लोग जिस एमडीसी सेक्टर 3स्थित जीमखाना खाना क्लब के मैंबर हैं। उस क्लब में रविवार को एक शादी कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर गोल्लियां चलाई गई। कई गानों में रात 1बजे तक 200 राउंड से ज्यादा फायर किए गए हैं। वहीं, जब डीजे गोल्लियों वाले ज्यादा गाने नहीं चला पाया, तो उसके साथ मारपीट भी की गई है। चौकाने वाली बात यह है, कि जब डीजे ने वीडियाे बनाकर इस बारें में पुलिस को काल कर बुलाया, तो पहले आई पीसीआर ने तो कोई कार्रवाई ही नहीं की। जब बार बार पुलिसकंट्रोल रूम में काॅल कर वीडियो के बारें में बताया गया, तो पुलिस ने शिकायतकर्ता को रात 1बजे से 5बजे तड़के तक बैठाकर रखा। जिसके चलते एमडीसी पुलिस थानें में अज्ञात लोगों के खिलाफ गोल्लियां चलाने, मारपीट करने सहित कई धाराओं के तहत बेशक मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन पुलिस पर सवाल भी खड़ा हो गया है।

असल में डीजे को ऑपरेट करने वाले ललित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो डीेजे को ऑपरेट करता है। जिसके चलते एक शादी कार्यक्रम के दौरान वो यहां एमडीसी स्थित जिमखाना क्लब में आया था। जहां पंजाबी गानों पर दो हथियारों के साथ फायरिंग की गई। उसे बार बार गोल्लियों से जुड़े हुए गानों को बजाने के लिए कहा गया, जब उसे वो गाने नहीं मिले, तो उसके साथ मारपीट की गई।

ललित ने बताया कि यहां दो हथियारों से 200 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई। बार बार स्टेज पर आकर गोल्लियों से जुड़े गोनों को बजाने के लिए कहा गया था। जब वो गाने हम नहीं चला पाए, तो मेरे साथ मारपीट की गई, गाल्लियां दी गई। जिसके बाद वो यहां से बाहर आ गया और पुलिस को कॉल कर बुलाया। ललित ने बताया कि एक पीसीआर आई, तो वो मेरी बात सुनकर अंदर गए और वापिस चले गए। जिसके बाद दोबारा पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की, गोल्लियों को चलाने की वीडियों के बारें में बताया। जिसके बाद पुलिस आई, वहां गोल्लियों के बारें में पता करने की बजाय मुझे पुलिस थानें ले आई। सुबह 5 बजे तक बिठाया गया और बार बार अपनी मर्जी से शिकायत को लिखवाया गया, उसे छोटा करवाया गया। उसके बाद मुझे कहा गया, कि घर वालों को लेकर आना। यानी पंचकूला पुलिस के पास शिकायत करना भी पाप हो गया है। ये सब यहां एमडीसी पुलिस थानें में हुआ है।

तेरा यार डिफाल्टर तां, होया जे बंदे डिफाल्टर टकर गए, गाने पर चलाई गोल्लियां -
डीजे ललित ने यहां वीडियो को बनावाया था, जिसमें सामने आ रहा था, कि गोल्लियों को चलाया जा रहा है। एक गाने तेरा यार डिफाल्टर तां, होया जे बंदे डिफाल्टर टकर गए पर स्टेज पर दुल्हा और दुल्हन डांस कर रहे हैं। उसके बाद एक युवक आता है, जिसके बाद दोनाली है, जो यहां बार बार फायर करता है। उसके बाद चला जाता है। यहां दो हथियार थे, जिसमें एक पिस्टल या रिवाल्वर और दूसरी दुनाली थी। 

वीवीआई क्लब में कैसे आ गए हथियार -
इस क्लब में शादी के दौरान लेट नाईट तक पहले तो डीजे को चलाया गया, लेकिन अगर ये ही डीेजे शहर के किसी अन्य एरिया में होता, तो वहां पुलिस 11बजे ही उसे बंद करवा देती। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया। जब पुलिस को गोल्लियों के बारें में ललित ने शिकायत दी, तो पुलिस उसे ही हरास करने लगी, आरोपियों को पकड़ने के लिए कुछ भी नहीं किया गया। जबकि पुलिस यहां शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग को चैक कर सभी सबूतों को ले सकती थी, क्योंकि अभी तो उसे डलीट भी किया जा सकता है। लेकिन एमडीसी थाना पुलिस ने ऐसा नहीं किया। आचार सहिंता रविवार को हटी है, उसके हटने के एक दम से हथियार यहां कैसे पहुंच गए। उस बारें में अभी तक कोई भी एक्शन नहीं हैं। जो पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है। 





       REGARDS
ASHISH SHARMA
    PANCHKULA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.