पंचकूला: सेक्टर-5 धरना स्थल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे वोकेशनल टीचर्स ने गुरुवार को पंचकूला में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा सदन का घेराव किया और शिक्षा सदन के बाहर पुरुष वोकेशनल टीचर्स ने मुंडन करवाया.
ये भी पढ़ें- यमुना पर ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू, कई गांवों को मिलेगा फायदा
वोकेशनल टीचर्स के राज्य प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले 5 सालों से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया, जिसके चलते वे सभी अपनी इस मांग को लेकर 13 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान एसीएस और स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ भी उनकी मीटिंग हुई, जिसमें उनके लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिसके चलते शिक्षा सदन का घेराव किया.
ये भी पढ़ें- करनालः पूर्व फौजी के बेटे को चार दोस्तों ने ही उतारा मौत के घाट! लेकिन क्यों ?
मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले 3 साल से वे अपनी मांग को उठा रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट के माध्यम से लगाए गए वोकेशनल टीचर्स की तो सैलरी सरकार ने बढ़ाई है, लेकिन उनकी तनख्वाह पिछले 5 सालों से नही बढ़ाई गई.