ETV Bharat / city

पंचकूला: पैसे लेकर अबॉर्शन करने का आरोप, अब डॉक्टर ने पुलिस को दी ब्लैकमेलिंग की शिकायत - Blackmailing dr poonam bhargava

पूनम भार्गव के वकील प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि वीडियो बनाने वाले अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा नामक दोनों व्यक्ति करनाल और संगरूर में भी इसी तरह के मामले में लिप्त हैं.

The doctor complained to the police alleging blackmailing
अब डॉक्टर ने पुलिस को दी ब्लैकमेलिंग की शिकायत
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:32 PM IST

पंचकूला: शहर की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव वायरल वीडियो प्रकरण में रविवार को पूनम भार्गव के पति की ओर से उगाही, प्रताड़ित और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी गई. डॉ. पूनम भार्गव के पति डॉ.अनुज भार्गव ने पटियाला निवासी अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ ये शिकायत सेक्टर 14 के थाने में दी है.

क्या है मामला ?

अपनी इस शिकायत में उन्होंने बताया कि अमनदीप सिंह व उसके साथी 17 फरवरी 2020 को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के गायनोकोलोजी विभाग में डॉ. पूनम भार्गव की ओपीडी में पहुंचे थे. जहां कर्मचारी बलजिंद्र कौर ने उन्हें डॉक्टर पूनम से मिलवाया था. जहां इन्होंने डॉक्टर पूनम से यह कहा था कि उन्होंने भ्रूण का लिंग परीक्षण करवाया है जोकि एक कन्या है. उनके पहले ही दो बच्चे हैं और वे अब तीसरा बच्चा नहीं चाहते और गर्भपात करवाना चाहते हैं.

पैसे लेकर अबॉर्शन करने का आरोप, अब डॉक्टर ने पुलिस को दी ब्लैकमेलिंग की शिकायत

छिपे हुए कैमरे से बनाया वीडियो

अमनदीप सिंह व उसके साथियों ने अपने छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाया और उसके बाद डॉक्टर पूनम भार्गव को धमकाने लगे थे. पूनम भार्गव के वकील प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि वीडियो बनाने वाले अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा नामक दोनों व्यक्ति करनाल और संगरूर में भी इसी तरह के मामले में लिप्त हैं.

वकील ने पूनम भार्गव के घर में लगे सीसीटीवी की वो फोटोग्राफ्स भी दिखाई जिसमें अमनदीप व उसके साथी ब्लैक मेलिंग करने के किए, एक बैग लेकर डॉक्टर पूनम के घर में दाखिल हो रहे हैं. साथ ही वकील ने कुछ ऐसी फोटोस भी दिखाई जोकि करनाल और संगरूर मामले से जुड़ी थीं.

वकील ने कहा कि उन्हें लगता है कि करनाल और संगरूर के मामले के अलावा और भी कोई मामला इस प्रकार का हो सकता है जिसमें अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा, डॉक्टर पूनम भार्गव की तरह और किसी से ब्लैक मेलिंग या एक्सटॉर्शन ना कर रहे हो, जिसकी वे पड़ताल में लगे हैं. वहीं मामला दिन ब दिन नया मोड़ लेता जा रहा है, देखना ये रहेगा कि अब इस मामले में कौन सा नया मोड़ आता है.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

पंचकूला: शहर की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पूनम भार्गव वायरल वीडियो प्रकरण में रविवार को पूनम भार्गव के पति की ओर से उगाही, प्रताड़ित और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी गई. डॉ. पूनम भार्गव के पति डॉ.अनुज भार्गव ने पटियाला निवासी अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ ये शिकायत सेक्टर 14 के थाने में दी है.

क्या है मामला ?

अपनी इस शिकायत में उन्होंने बताया कि अमनदीप सिंह व उसके साथी 17 फरवरी 2020 को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के गायनोकोलोजी विभाग में डॉ. पूनम भार्गव की ओपीडी में पहुंचे थे. जहां कर्मचारी बलजिंद्र कौर ने उन्हें डॉक्टर पूनम से मिलवाया था. जहां इन्होंने डॉक्टर पूनम से यह कहा था कि उन्होंने भ्रूण का लिंग परीक्षण करवाया है जोकि एक कन्या है. उनके पहले ही दो बच्चे हैं और वे अब तीसरा बच्चा नहीं चाहते और गर्भपात करवाना चाहते हैं.

पैसे लेकर अबॉर्शन करने का आरोप, अब डॉक्टर ने पुलिस को दी ब्लैकमेलिंग की शिकायत

छिपे हुए कैमरे से बनाया वीडियो

अमनदीप सिंह व उसके साथियों ने अपने छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाया और उसके बाद डॉक्टर पूनम भार्गव को धमकाने लगे थे. पूनम भार्गव के वकील प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि वीडियो बनाने वाले अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा नामक दोनों व्यक्ति करनाल और संगरूर में भी इसी तरह के मामले में लिप्त हैं.

वकील ने पूनम भार्गव के घर में लगे सीसीटीवी की वो फोटोग्राफ्स भी दिखाई जिसमें अमनदीप व उसके साथी ब्लैक मेलिंग करने के किए, एक बैग लेकर डॉक्टर पूनम के घर में दाखिल हो रहे हैं. साथ ही वकील ने कुछ ऐसी फोटोस भी दिखाई जोकि करनाल और संगरूर मामले से जुड़ी थीं.

वकील ने कहा कि उन्हें लगता है कि करनाल और संगरूर के मामले के अलावा और भी कोई मामला इस प्रकार का हो सकता है जिसमें अमनदीप सिंह, विनय अरोड़ा, डॉक्टर पूनम भार्गव की तरह और किसी से ब्लैक मेलिंग या एक्सटॉर्शन ना कर रहे हो, जिसकी वे पड़ताल में लगे हैं. वहीं मामला दिन ब दिन नया मोड़ लेता जा रहा है, देखना ये रहेगा कि अब इस मामले में कौन सा नया मोड़ आता है.

ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.