पंचकूला: सोमवार को हरियाणा के पंचकूला में हजारों की संख्या में शिक्षक इकट्ठा होकर ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest against transfer drive in Haryana) किया. शिक्षक संघ ने अध्यापकों के ट्रांसफर ड्राइव को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA) के बैनर तले पंचकूला के सेक्टर-5 में हजारों की संख्या में शिक्षक पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड चौक पहुंचे. जहां चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर ही रोक लिया गया. विरोध कर रहे शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी की विसंगतियों को दूर किया जाए, साथ ही निजीकरण को रोका जाए. पूरे मामले को लेकर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया गया.
सतपाल सिंधु ने कहा कि हमें दूर जाने से कोई डर नहीं है लेकिन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अध्यापक देना चाहिए और ट्रांसफर पॉलिसी की विसंगतियों को दूर करने के बाद ही ट्रांसफर ड्राइव चलाई जाए. उन्होंने कहा कि आज उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इस विरोध के चलते शिक्षक संघ के डेलिगेशन को मुख्यमंत्री के ओएसडी से बातचीत के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. अलावा सतपाल सिंधु ने कहा कि नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए साइंस का लेक्चरर दिया गया. सरकार ड्राइव के बहाने स्कूलों का निजीकरण करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर में स्कूल चयन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन