पंचकूलाः कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचकूला में धारा 144 लगा दी गई है. जिसके तहत 4 से अधिक लोगों के एक स्थान पर इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी. पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंचकूला में धारा 144 लगाई गई है. उन्होंने बताया कि यदि किसी स्थान पर 4 से अधिक लोग दिखाई दिए तो ऐसे में धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत
इसके साथ ही नाइट लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दुकानों के सामने ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मार्किंग की जाए. पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को देखते हुए 10 अतिरिक्त नाकों की सख्या को बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन
डीसीपी ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 के द्वारा होम आइसोलेटेड होने पर बिना स्वकृति के आईसोलेशन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.