पंचकूला: उत्तर भारत में बढ़ती ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में बढ़ती ठंड के चलते हरियाणा शिक्षा विभाग ने हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. छुट्टी के आदेश केवल 26 दिसंबर के लिए है. यानी बढ़ती ठंड के चलते अब 26 दिसंबर को हरियाणा के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
स्कूलों की एक दिन की छुट्टी
उतर भारत में बढ़ती शीत लहर के चलते हरियाणा शिक्षा विभाग ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी हुए है. ये छुट्टी एक दिन यानी 26 दिसम्बर को रहेगी. अब 26 दिसंबर के दिन हरियाणा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.
![due to cold Schools will be closed on 26 December](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/r-hr-02-pkl-chuttideclare-vis-7203379_25122019171705_2512f_1577274425_531.jpg)
शीतलहर का कहर
आपको बता दें कि शीतलहर के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात्रि तापमान में गिरावट की वजह से सर्दी लगातार बढ़ रही है. हिसार प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. हिसार का अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नारनौल का 3.7 और रेवाड़ी तापमान 4 चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसको देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने एक दिन का अवकाश की आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक इस मौसम से गेहूं, सरसों और चना की फसल को फायदा होगा है. लेकिन वहीं आलू और मिर्च की फसल पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: हरियाणा के इन खिलाड़ियों ने 2019 में किया कमाल