पंचकूला: शराब के ठेके पर गल्ले से 2 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. लूट व हमले की पूरी वारदात शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि आरोपियों ने ठेके पर काम कर रहे लोगों पर किस कदर हमला कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. मामला रात पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित शराब के ठेके का है.
बता दें कि ठेके में कुछ लोगों ने घुसकर पहले कारिंदों को बुरी तरह पीटा उसके बाद गल्ले में से करीब 2 लाख कैश लूटकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक सेल्समैन विकास और सतबीर ने बताया कि सेक्टर 8 के ठेके पर वो बतौर सेल्समैन की नौकरी करते हैं और रविवार रात को 5 से 6 लड़के ठेके के अंदर आए और डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद एक लड़के ने गल्ले में से करीब 2 लाख रुपये लूट लिए और फिर हमलावर लड़के वहां से फरार हो गए.
घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों सेल्समैन को पंचकूला के सेक्टर 6 स्तिथ नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. वहीं, मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसी भी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित