पंचकूला: शिक्षा विभाग में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के कंप्यूटर टीचर्स रविवार को अपने परिवार सहित पंचकूला के धरना स्थल में एकत्रित हुए. इसके बाद कंप्यूटर टीचर्स ने पंचकूला की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बेला विस्टा चौक पहुंचने पर पुलिस और कंप्यूटर टीचर्स में नोकझोंक हुई, लेकिन फिर भी कंप्यूटर टीचर्स बेला विस्टा चौक पर ही डटे रहे.
पंचकूला उपायुक्त को जब प्रदर्शन के बारे जानकारी मिली तो उन्होंने कंप्यूटर टीचर्स को बातचीत के लिए अपने आवास पर बुलाया. वहीं कंप्यूटर टीचर और उपायुक्त के बीच बातचीत विफल रही.
ये भी पढ़ें- नशे में चूर युवकों ने कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की टांग टूटी
जिसके बाद कंप्यूटर टीचर्स एक बार फिर बेला विस्टा चौक पर प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच जैसे ही कंप्यूटर टीचर्स ने बेला विस्टा चौक क्रॉस कर नेशनल हाई-वे की ओर जाने की कोशिश की तो इसी दौरान पंचकूला पुलिस ने कंप्यूटर टीचर्स को रोक दिया.
इस दौरान कंप्यूटर टीचर्स के प्रधान और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. कंप्यूटर टीचर्स का प्रदर्शन उग्र रूप लेता इससे पहले ही पंचकूला पुलिस ने सभी कंप्यूटर टीचर्स को जबरन गिरफ्तार कर लिया.
महिला कंप्यूटर टीचर्स का कहना है कि वे शांतिपूर्वक पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस दौरान पंचकूला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पुलिस जबरन बस में डालकर ले गई.
इस दौरान महिला कंप्यूटर टीचर्स ने पंचकूला पुलिस पर ये भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें नहीं पकड़ा और पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनसे बदतमीजी की. वहीं कंप्यूटर टीचर्स का कहना है कि जब तक हरियाणा सरकार मांग नहीं मान लेती तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.