पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 3 मई कर दी गई हैं. इस दौरान लोगों से सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन करने की अपील की जा रही है.वहीं पंचकूला सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
पंचकूला में ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए 621 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.लॉकडाउन के दौरान जिला में 52 पुलिस नाके लगाए गए हैं. पंचकूला में 20 अप्रैल को नाकेबंदी के दौरान 1717 वाहनों को चेक किया गया. इस दौरान आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले 100 लोगों के वाहनों के चालान काटे गए.
डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नाकों पर नाकेबंदी के दौरान अब तक 3335 वाहनों का चालान किया गया है, और 156 वाहनों को इंपाउंड किया गया है. वहीं 125 वाहनों के चालान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से काटे गए हैं.
डीसीपी ने बताया कि पंचकूला में पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पेट्रोलिंग करने के लिए 14 पेट्रोलिंग वाहनों की व्यवस्था की गई है. और लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 94 मामले दर्ज किए गए है. डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि पंचकूला के सभी पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोविड-19 के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भारी लॉकडाउन, 50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान
डीसीपी मोहित हांडा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी अपने – अपने घरों में रहें. बेवजह कोई सड़कों पर ना निकले. अगर कोई व्यक्ति बेवजह सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें.