पंचकूला: मानसून में होने वाली झमाझम बारिश से हर साल पंचकूला नगर निगम की पोल खुल जाती है. बेशक बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलती है. लेकिन मानसून से निपटने को लेकर पंचकूला नगर निगम कितना तैयार है. इसकी सच्चाई लोगों के सामने हर बार आती है. कई पार्क तालाब में तब्दील हो जाते हैं तो कभी सड़कों पर जलभराव का सामना लोगों को करना पड़ता है. इस बार मानसून को लेकर पंचकूला नगर निगम की किस प्रकार की तैयारियां है. इसको लेकर ईटीवी भारत में नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया से बात की.
एक्शन प्लान तैयार- सुमेधा कटारिया
नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम ने मानसून के मद्देनजर रूपरेखा तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि ऐसे इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है. जहां थोड़ी बारिश होने पर बरसात का पानी जमा हो जाता है. उन्होंने बताया कि हर वॉर्ड, हर गली का अलग-अलग एक्शन प्लान बना लिया गया है और उसके लिए टेंडर अलॉट करके उन गलियों की और मेनहोल की सफाई और दुरुस्त करने का काम शुरू होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें वो सभी गांव शुमार होंगे, जो नगर निगम के तहत आते हैं.
मानसून से पहले नालों की सफाई होगी- सुमेधा कटारिया
नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने बताया कि सेक्टर 19, सेक्टर 9, राजीव कॉलोनी में पड़ता नाला, सेक्टर 12A का नाला सभी को साफ किया जाएगा. अमृत स्कीम के के तहत जो 7 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगने थे, उनमें से 3 तैयार हो गए हैं. गांव में सीवरेज की जो लाइन डलनी थी, वो लाइन 3 गांव के लिए बनकर तैयार हो गई हैं और उन्हें उम्मीद है कि इन तीनों लाइनों को 30 जून तक चालू कर दिया जाएगा.
मैकेनिकली होगी सीवरेज की सफाई- समेधा कटारिया
सुमेधा कटारिया ने बताया कि मैनुअल तरीके से सीवरेज को साफ करने पर रोक है. इसलिए सीवरेज को मैकेनिकली साफ किया जाता है. उन्होंने बताया कि मई और जून के महीने में तमाम ड्रेनेज सिस्टम की साफ सफाई पर जोर दिया जाता है और ड्रेनेज सिस्टम में यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे समय रहते ठीक किया जाता है.
निगम की कमिश्नर सुमेधा कटारिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 15 जून तक शहर के तमाम नालों को साफ कर दिया जाएगा और मेनहोल्स और गलियां जिन्हें रिपेयर करने की जरूरत है उन्हें रिपेयर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- टिड्डी दल के हमले से पहले हरियाणा अलर्ट, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बनाई रणनीति