पंचकूला: सेक्टर-26 स्थित हर्बल पार्क के पास हुई लूट के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
जांच अधिकारी अनंतराम ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-26 स्थित हर्बल पार्क के पास चार आरोपियों ने चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी दो युवकों से सोने की चेन, रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.
जांच अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद तीनों आरोपियों को सेक्टर-26 के हर्बल पार्क के पास से ही गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. तीनों आरोपियों से रिमांड के दौरान लूटे गए सामान की बरामदगी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को 900 करोड़ का घाटा- परिवहन मंत्री