ETV Bharat / city

पंचकूला में शनिवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 11:53 AM IST

पंचकूला में शनिवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी.

panchkula coronavirus update
पंचकूला में शनिवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए

पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी है. जिले में अब तक 9281 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 8979 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इसके अलावा 116 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. साथ ही अब तक 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिनमें से 50 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी.

उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए. जिनमें से 4 पंचकूला से हैं और 5 अन्य जिलों से संबधित हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में एक पंचकूला की महादेव कॉलोनी से, दो कोट गांव से, एक बीड घग्गर से है. इसके अलावा बाहर से आने वालों में सेक्टर-47 डी चंडीगढ़, कैथल, करनाल, दिल्ली और हिमाचल से है.

उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 401666 लाख लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. उन्होंने बताया कि जिले में 1215 लोगों को घरों पर क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वालों लोगों को पल्लवी होटल में 7, होटल पार्क रॉयल में 17, सूद भवन में 3, ऑस्कर रीजेंसी और होटल शिराज में एक-एक व्यक्ति को क्वांरटाइन किया गया है.

ये भी पढ़िए: जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'

प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ज्यादातार जिलों में कोरोना सैंपल्स की संख्या में इजाफा किया गया है. साथ ही गांव और शहरों में लोगों को कोरोना के खिलाफा जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी है. जिले में अब तक 9281 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 8979 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इसके अलावा 116 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. साथ ही अब तक 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिनमें से 50 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी.

उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए. जिनमें से 4 पंचकूला से हैं और 5 अन्य जिलों से संबधित हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में एक पंचकूला की महादेव कॉलोनी से, दो कोट गांव से, एक बीड घग्गर से है. इसके अलावा बाहर से आने वालों में सेक्टर-47 डी चंडीगढ़, कैथल, करनाल, दिल्ली और हिमाचल से है.

उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 401666 लाख लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. उन्होंने बताया कि जिले में 1215 लोगों को घरों पर क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वालों लोगों को पल्लवी होटल में 7, होटल पार्क रॉयल में 17, सूद भवन में 3, ऑस्कर रीजेंसी और होटल शिराज में एक-एक व्यक्ति को क्वांरटाइन किया गया है.

ये भी पढ़िए: जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'

प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ज्यादातार जिलों में कोरोना सैंपल्स की संख्या में इजाफा किया गया है. साथ ही गांव और शहरों में लोगों को कोरोना के खिलाफा जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.