पंचकूला: जिला में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए है. पंचकूला के सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी में दिल्ली से लौटे एडवोकेट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण पाई गई हैं.
वहीं पंचकूला के साथ लगते जीरकपुर के ढकोली इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद सेक्टर 12A के 46 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. पंचकूला में कोरोना के 2 नए मामले आने के बाद स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है.
वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की जामकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने में जुटा हुआ है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार के लोगों के भी सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाले की जांच कर रहे है डीएसपी जितेंद्र सिंह का तबादला
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4850 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3110 को पार कर गई है. जिसके चलते प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.