पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकारी कार्यालयों सहित नेताओं के घर में कोरोना दस्तक दे चुका है. अब हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के भांजे अमित गुप्ता जोकि उनके पीए भी हैं वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके अलावा हरियाणा विधानसभा के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
गौरतलब है कि 26 अगस्त से हरियाणा विधानसभा सत्र है और विधानसभा सत्र के मद्देनजर इन दिनों कोरोना टेस्ट की सैंपलिंग विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के आदेशों पर चल रही है.
वहीं, बात की जाएगी यदि पंचकूला में रविवार को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की तो पंचकूला में रविवार को कुल 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 7 मरीज अन्य राज्यों और जिलों से हैं. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है. सीएमओ ने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.
बता दें कि अब तक पंचकूला में कुल 1960 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 1576 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं जबकि 364 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से हैं. 21 मरीज वो हैं जोकि विदेश से डिपोर्ट होकर लौटे हैं. पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 545 है. अबतक कुल 10 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- हिसार में खुलेगी गधी के दूध की डेयरी, एक लीटर की कीमत 7000 रु, जानें क्या होंगे फायदे