पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग चंडीगढ़ के मौलीजागरां के निवासी थे. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि मृतक बुजुर्ग को हृदय संबंधी तकलीफ थी और गंभीर हालत में उन्हें सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था और कोविड आईसीयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वहीं पंचकूला में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को कुल 53 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिन 53 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है उनमें से 43 लोग पंचकूला के सेक्टर 6, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 17, सेक्टर 15, सेक्टर 8, सेक्टर 12A, सेक्टर 10, पिंजौर, ओल्ड पंचकूला, बरवाला, मोरनी, कालका से हैं. जबकि 6 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से हैं.
पंचकूला में कुल संक्रमितों की संख्या 1801 पहुंच गई है जिनमें से कुल 1470 लोग पंचकूला के रहने वाले हैं. जबकि अन्य जिलों से 327 लोग पंचकूला में कोरोना संक्रमित पाए गए. मौजूदा समय में पंचकूला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 495 हैं और अब तक पंचकूला के कुल 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे