पंचकूला: जिले में शनिवार को 57 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें से 42 मरीज पंचकूला के निवासी हैं जबकि 12 मरीज अन्य राज्यों से हैं, और 5 मरीज अनट्रेस हैं.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 57 कोरोना संक्रमित मरीजों में से कुछ मरीज सेक्टर-20, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-4, सेक्टर-12A, सेक्टर-15, सेक्टर-9, सेक्टर-19, सेक्टर-16, ब्लॉक रायपुर रानी, कालका, पिंजोर, गांव अभयपुर, ब्लॉक मोरनी से हैं. जबकि 12 मरीज अन्य राज्यों और जिलों के रहने वाले है.
उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके. इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
बता दें कि अब तक पंचकूला में कुल 1386 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से 1167 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं जबकि 215 मरीज अन्य राज्यों और जिलों से हैं. 21 मरीज वो है जोकि विदेश से डिपोर्ट होकर लौटे हैं. पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 443 है. अबतक कुल 4 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- रोहनात गांव में अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को बुल्डोजर से कुचला था, आज भी खुद को आजाद नहीं मानते ग्रामीण