पंचकूला: शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव शख्स पंचकूला के सेक्टर 12A का रहने वाला बताया जा रहा है. ये मरीज दिल्ली से पंचकूला आया था. जिसकी उम्र 52 साल है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना के इस मरीज के करीब 2 दिन पहले जांच के लिए सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना का ये मरीज जिन लोगों के संपर्क में आया था. उन लोगों की जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं. जिनमें से 5 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और कुछ अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. जोकि इस मरीज के संपर्क में आए थे.
बता दें कि अब तक पंचकूला में 27 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं अब पंचकूला में केवल एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज बचा है जोकि उपचारधीन है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 के चलते महंगा हुआ इलाज, डेंटल क्लीनिक संचालकों ने 20 प्रतिशत तक बढ़ाए दाम