पंचकूला: समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट केस को लेकर सोमवार को पंचकूला स्थित एनआईए की विशेष कोर्ट में सुनावाई हुई. NIA कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख तय कर दी है. 20 मार्च को कोर्ट सुनवाई में ये तय करेगी कि 11 मार्च को पाकिस्तानी महिला द्वारा दायर गवाही की याचिका स्वीकार किया जाए या नहीं.मामले की पिछली सुनवाई में इस केस में फैसला आने की संभावना थी, लेकिन इससे पहले राहिला वाकिल नाम की पाकिस्तानी महिला ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी. महिला ने इस मामले में नए सबूत होने का दावा किया था.
कोर्ट कल सुनाएगी फैसला
सोमवार को एनआईए कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों ने अपना-अपना पक्ष रखा. पाकिस्तानी पीड़ितों को गवाही का एक और मिलेगा या नहीं इस पर एनआईए कोर्ट अपना फैसला कल सुनाएगी.
पाकिस्तानी महिला ने दायर की याचिका
NIA पक्ष के वकील ने कोर्ट में अपनी दलील रखते हुए कहा कि NIA द्वारा जो 13 पाकिस्तानी गवाहों की लिस्ट दी गयी थी उसमें अर्जी लगाने वाली पाकिस्तानी महिला राहिला वकील का नाम नही है. लेकिन फैसला सुनाए जाने से ठीक पहले वकील मोमिन मलिक के जरिए पाकिस्तानी महिला ने सेक्शन 311 के तहत NIAअदालत में एक अर्जी दायर की है.अब अदालत कल यह तय करेगी कि पाकिस्तान के पीड़ित परिवारों को सुनवाई का मौका दिया जाए या फिर इस केस को अंजाम तक पहुंचाया जाए.