पंचकूला: प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. वहीं 41 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वहीं पंचकूला में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. जिसके चलते पंचकूला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
पंचकूला सेक्टर 15 में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने पूरा सेक्टर सील कर दिया है. और लोगों को घरों से बाहर न निकालने की हिदायत दी है. प्रशासन ने लोगों को सख्त लहजे में कह दिया है कि अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर बेवजह दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पंचकूला में अब कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.
बताया जा रहा है कि हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. वहीं पुलिस प्रशासन ने सेक्टर 15 के निवासियों को कोरोना संक्रमित महिला के बारे में माइक से अनाउंसमेंट कर अवगत कराया. इस दौरान पुलिस ने सेक्टर 15 निवासियों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी. साथ ही कहा कि यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
पुलिस प्रशासन ने सेक्टर 15 में अनाउंसमेंट कर लोगों को बताया कि उन्हें घर पर ही राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेक्टर 15 के निवासी घर से बाहर ना निकले और प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस ने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में तभी जीत हासिल की जा सकती है. जब हम सब मिलकर निर्देशों का पालन करेंगे.