पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन में गरीब तबके के लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गरीब मजदूरों के सामने खाने के लाले पड़े हैं और कई मजदूर अपने घर से दूर अलग राज्य में फंसे हुए है. ऐसे में इन लोगों की सहायता के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं और बढ़ चढ़कर कोरोना फंड में डोनेशन दे रहे हैं.
पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर श्राइन बोर्ड ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया है. गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के श्राइन बोर्ड ने 10 करोड़ और गुरुग्राम की शीतला माता ट्रस्ट ने 5 करोड़ रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दान दिए हैं.
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि दोनों जगहों से अलग-अलग चेक के जरिए ये योगदान राशि उनको मिली है. जिसे गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया है. बता दें कि मुख्यमत्री मनोहर लाल ने भी जनता से आह्वान किया है कि वो कोरोना रिलीफ फंड में दान करें. हर व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें.
गौरतलब है कि आम जन से लेकर बड़ी हस्तियों और सामाजिक संस्था लेकर कई मंदिरों ने कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना फंड में पैसे दान किए हैं. वहीं कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो हमारे देश में कोरोना के 20,471 मामले हैं जिनमें से 3,960 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 652 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- 23 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें