पंचकूला: कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब पंचकूला की राजीव कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन और साथ लगते क्षेत्र को बफर जॉन बनाकर हिदायतें और एडवाइजरी जारी की है. नया केस सामने आने के बाद पंचकूला में कोरोना के 20 केस हो गए हैं, जिनमें से 17 लोग ठीक हो गए हैं और 3 केस एक्टिव हैं.
कई इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित
इन हिदायतों के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारी कार्य करेंगे. उपायुक्त ने आदेशों में कहा कि राजीव कॉलोनी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं. कई इलाकों को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है, जिसमें मोहन स्वीट वाली गली, नाले पर बने लकड़ी वाले पुल, लेबर चौक से मोहन स्वीट शॉप, शेरावाली मंदिर शामिल है. इनमें मकान नंबर 494 से 499 एवं 636 तक को कंटेनमेंट जॉन बनाया गया है और इसके साथ लगते क्षेत्र को बफर जॉन बनाया गया है.
ये भी पढे़ंः सोनीपत शराब घोटालाः सरकार में तकरार! विज ने कहा- आबकारी विभाग और पुलिस में तालमेल नहीं
इन आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त कंटेनमेंट जॉन व बफर जॉन सहित पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने के अलावा सॉलिड वेस्ट का डिस्पोज करवाना सुनिश्चित करें. पुलिस आयुक्त इस क्षेत्र में लोगों एवं वाहनों का आवागमन बंद करने के लिए पर्याप्त संख्या में नाके लगाकर पुलिस की तैनाती करेंगे. सिविल सर्जन कंटेनमेंट एरिया व बफर जॉन में खांसी, जुकाम, कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम लगाएंगे.
कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरु
वहीं कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी करने के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान एवं जांच करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेशों में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण को कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण को पेयजल सप्लाई एवं कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- आतंकी रियाज नाइकू का मददगार मोस्ट वांटेड 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार