पंचकूला: जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकी राज्य का हाल-ए बयां क्या होगा. हरियाणा में इस वक्त कोरोना ने कहर बरपा रखा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब है, लेकिन लगता है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को इन सब आंकड़ो की जरा भी चिंता नहीं है.
उपमुख्यमंत्री ने बुलाई जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक
दरअसल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे थे. जहां उन्होंने भिवानी और दादरी हलके से बुलाए गए जेजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो कोरोना को लेकर सरकार के रवैये पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. इस कार्यक्रम में जो कार्यकर्ता पहुंचे थे उनमें से ज्यादातर के मुंह पर मास्क नहीं था. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
बैठक में खूब उड़ी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां
वहीं बैठक के बाद जब उपमुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तब भी उनके आसपास खड़े लोग बिना मास्क के दिखाई दिए. इन लोगों को सावधान करने या इनका चालान करवाने के बजाए उपमुख्यमंत्री साहब बयान देते रहे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते लंबे समय से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात नहीं हुई थी. पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का प्रयास आज उनकी ओर से किया गया था ताकि संगठन की गतिविधियों को दोबारा तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जा सके.
अब कोई उपमुख्यमंत्री साहब को ये बताए कि ठीक है आप बैठक बुलाइए, लेकिन इस दौरान इस बात का तो ध्यान रखिए कि कोरोना से बचने के लिए जो खुद उनकी सरकार ने नियम तय किए हैं उनका उल्लंघन तो ना हो. अब अगर ये सब उपमुख्यमंत्री की पीठ पीछे होता तो अलग बात थी, लेकिन ये सब उनकी आंखों के आगे होता रहा और उपमुख्यमंत्री कोरोना के खतरे को दरकिनार करते हुए बस मेल मिलाप करने में व्यस्त रहे.
क्या प्रशासन करेगा कोई कार्रवाई ?
बता दें कि, प्रदेश में बिना मास्क के बाहर निकलने पर 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर भी 250 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. इन नियमों को मनवाने के लिए हर जिले प्रशासन द्वारा लोगों का चालान किया जा रहा है, लेकिन क्या वही प्रशासन उपमुख्यमंत्री साहब और उनके कार्यकर्ताओं का चालान करेगा क्योंकि जो कुछ उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुआ वो अब सरेआम है और तस्वीरें झूठ तो बोलती नहीं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फिर 4 हजार पार हुए एक्टिव मरीज, मंगलवार दोपहर तक मिले 266 नए केस