ETV Bharat / city

khelo india youth games 2021: हरियाणा ने लगाया पदकों का शतक, पहले नंबर पर बरकरार - Haryana medals century in Khelo India games

हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदकों का शतक पार (Haryana medals century in Khelo India games) कर लिया है. हरियाणा अब तक कुल 101 पदक के साथ मेडल लिस्ट में पहले नबंर पर बना हुआ है.

Haryana medals century in Khelo India games
Haryana medals century in Khelo India games
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 11:01 PM IST

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेडल तालिका में अभी तक हरियाणा का दबदबा बरकरार है. हरियाणा अभी भी सभी राज्यों को पछाड़कर पहले नंबर पर है. शुक्रवार 10 मई को हरियाणा ने पदकों का शतक (Haryana medals century in Khelo India games) लगा दिया. हरियाणा 36 गोल्ड, 29 रजत और 36 कांस्य पदक के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. पहलवान और एथलेटिक्स में. बैडमिंडन में उन्नति हुड्डा ने गोल्ड मेडल जीता.

हरियाणा के बाद पदक तालिका में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र के कुल 86 पदक हैं. इनमें 33 गोल्ड, 28 रजत और 25 कांस्य पदक हैं. वहीं तीसरे नंबर पर कर्नाटक है. कर्नानट के 16 गोल्ड, 12 रजत और 15 कांस्य पदक हैं. वहीं चौथे नंबर पर मणिपुर और पांचवे पर तमिलनाडु है. मणिपुर के 13 गोल्ड, तीन रजत और चार कांस्य पदक हैं. तो वहीं तमिलनाडु ने 11 गोल्ड, 12 रजत और 14 कांस्त पदक अब तक जीते हैं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. देशभर के खिलाड़ी इन खेलों में 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य, कुल मिलाकर 1866 पदकों के लिए दमखदम दिखा रहे हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में इस बार 5 नए खेल शामिल किए गए हैं. जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का आयोजन 4 से 13 जून 2022 तक चलेंगे.

Haryana medals century in Khelo India games
khelo india youth games 2021: हरियाणा ने लगाया पदकों का शतक, पहले नंबर पर बरकरार

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन- बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: बैडमिंटन में हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने जीता गोल्ड मेडल, गुजरात को हराया

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेडल तालिका में अभी तक हरियाणा का दबदबा बरकरार है. हरियाणा अभी भी सभी राज्यों को पछाड़कर पहले नंबर पर है. शुक्रवार 10 मई को हरियाणा ने पदकों का शतक (Haryana medals century in Khelo India games) लगा दिया. हरियाणा 36 गोल्ड, 29 रजत और 36 कांस्य पदक के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. पहलवान और एथलेटिक्स में. बैडमिंडन में उन्नति हुड्डा ने गोल्ड मेडल जीता.

हरियाणा के बाद पदक तालिका में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र के कुल 86 पदक हैं. इनमें 33 गोल्ड, 28 रजत और 25 कांस्य पदक हैं. वहीं तीसरे नंबर पर कर्नाटक है. कर्नानट के 16 गोल्ड, 12 रजत और 15 कांस्य पदक हैं. वहीं चौथे नंबर पर मणिपुर और पांचवे पर तमिलनाडु है. मणिपुर के 13 गोल्ड, तीन रजत और चार कांस्य पदक हैं. तो वहीं तमिलनाडु ने 11 गोल्ड, 12 रजत और 14 कांस्त पदक अब तक जीते हैं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. देशभर के खिलाड़ी इन खेलों में 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य, कुल मिलाकर 1866 पदकों के लिए दमखदम दिखा रहे हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में इस बार 5 नए खेल शामिल किए गए हैं. जिनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का आयोजन 4 से 13 जून 2022 तक चलेंगे.

Haryana medals century in Khelo India games
khelo india youth games 2021: हरियाणा ने लगाया पदकों का शतक, पहले नंबर पर बरकरार

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन- बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: बैडमिंटन में हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने जीता गोल्ड मेडल, गुजरात को हराया

Last Updated : Jun 10, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.