पंचकूला: प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर बरपा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ नशा तस्करो के हौसले बुलंद दिखाई दे रहें हैं. नशा तस्कर लॉकडाउन के दौरान भी नशे की तस्करी करने में लगे हुए हैं ताजा मामला पंचकूला, रेवाड़ी से सामने आया है. जहां अवैध शराब की लगभग 80 पेटियां बरामद की गईं हैं. लॉकडाउन के दौरान हरियाणा पुलिस लगातार शराब माफिया को पकड़ने में लगी हुई है.
पुलिस ने अवैध भंडारण, परिवहन, और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत 392 मामले दर्ज किए हैं. साथ ही 449 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा 1 लाख 1 हजार से अधिक अवैध शराब की बोतलें भी जब्त की गई हैं.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि नियमित कर्तव्यों के अलावा, राज्य पुलिस बल के सभी अधिकारी और जवान प्रदेश में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने में लगे हुए हैं. साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने से संबंधित कार्यों में प्रमुखता से अपना काम कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा शराब की बिक्री को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. जिसको रोकने के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार सतर्क है. विर्क ने बताया कि अब तक अंग्रजी शराब की 49252 बोतल, देशी शराब 17257, अवैध शराब 30824, बीयर की 3894 बोतल और 1510 लीटर लाहन जब्त किया गया है. साथ ही शराब के अवैध परिवहन में उपयोग की जाने वाली 4 कार, 1 जीप, 1 मोटरसाइकिल और 2 कैंटरों को भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि अवैध शराब की ब्रिकी के खिलाफ अधिकतम 51 मामले फरीदाबाद जिले में दर्ज किए गए हैं. साथ ही 43 मामले हिसार में और 38 मामले रोहतक में दर्ज किए गए. विर्क ने लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान लोग पुलिस के निर्देशों की अनुपालना करते हुए पुलिसकर्मियों का सहयोग करें.