ETV Bharat / city

ब्लैक फंगस और कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या करेगी सरकार ? सुनिए क्या कहा स्पीकर ने - ज्ञान चंद गुप्ता बयान कोरोना तीसरी लहर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि यदि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तो हम तीसरी लहर को फैलने से रोक सकेंगे. उन्होंने तीसरी लहर के लिए सभी जरूरी सामान खरीदने और पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन का भंडारण रखने पर भी बल दिया.

speaker gyan chand gupta
speaker gyan chand gupta
author img

By

Published : May 23, 2021, 4:01 PM IST

Updated : May 23, 2021, 8:34 PM IST

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला सेक्टर-21 स्थित एक निजी अस्पताल (ऑलकेमिस्ट) का दौरा कर कोविड-19 रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से हाल-चाल पूछा और मेडिकल आईसीयू का दौरा भी किया.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने सार्थक प्रयास किए हैं, लेकिन ब्लैक फंगस ने चिंतित कर दिया है. यह बहुत घातक है इसीलिए सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया है. उन्होंने चिकित्सकों से ब्लैक फंगस से निपटने के लिए विस्तार से जानकारी ली.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 फैल रहा है. इसके लिए हमें और भी अधिक सावधानी से कार्य करना है ताकि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जा सके.

ब्लैक फंगस और कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या करेगी सरकार ? सुनिए क्या कहा स्पीकर ने

विधानसभा अध्यक्ष ने तीसरी लहर के मद्देनजर और ज्यादा प्रभावशाली कदम उठाने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तो हम तीसरी लहर को फैलने से रोक सकेंगे. उन्होंने तीसरी लहर के लिए सभी जरूरी सामान खरीदने और पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन का भंडारण रखने पर भी बल दिया.

ये भी पढ़ें- राहत की खबर: हरियाणा में 50 हजार से भी कम हुए एक्टिव केस, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 92.45 फीसदी

उन्होंने सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 के ऑक्सीजन प्लांट में 50 प्रतिशत अतिरिक्त ऑक्सीजन का भंडारण बढ़ाने और एक गाड़ी की व्यवस्था हमेशा स्टैंडबाय रखने के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा ज्ञान चंद गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने की बजाय पहले से ही बनाए गए कोविड केयर सैंटरो में पर्याप्त सुविधाओं बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ब्लैक फंगस को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करने व ब्लैक फंगस के प्रति सतर्क रहने का भी अनुरोध किया.

उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ सोमवार को बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. बैठक में लोगों का जीवन और अधिक सुरक्षित बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ये पांच पौधे मजबूत करेंगे आपकी इम्यूनिटी, डॉक्टर से जानिए कैसे करना है इनका सेवन

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला सेक्टर-21 स्थित एक निजी अस्पताल (ऑलकेमिस्ट) का दौरा कर कोविड-19 रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से हाल-चाल पूछा और मेडिकल आईसीयू का दौरा भी किया.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने सार्थक प्रयास किए हैं, लेकिन ब्लैक फंगस ने चिंतित कर दिया है. यह बहुत घातक है इसीलिए सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया है. उन्होंने चिकित्सकों से ब्लैक फंगस से निपटने के लिए विस्तार से जानकारी ली.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 फैल रहा है. इसके लिए हमें और भी अधिक सावधानी से कार्य करना है ताकि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जा सके.

ब्लैक फंगस और कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या करेगी सरकार ? सुनिए क्या कहा स्पीकर ने

विधानसभा अध्यक्ष ने तीसरी लहर के मद्देनजर और ज्यादा प्रभावशाली कदम उठाने पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यदि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तो हम तीसरी लहर को फैलने से रोक सकेंगे. उन्होंने तीसरी लहर के लिए सभी जरूरी सामान खरीदने और पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन का भंडारण रखने पर भी बल दिया.

ये भी पढ़ें- राहत की खबर: हरियाणा में 50 हजार से भी कम हुए एक्टिव केस, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 92.45 फीसदी

उन्होंने सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 के ऑक्सीजन प्लांट में 50 प्रतिशत अतिरिक्त ऑक्सीजन का भंडारण बढ़ाने और एक गाड़ी की व्यवस्था हमेशा स्टैंडबाय रखने के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा ज्ञान चंद गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने की बजाय पहले से ही बनाए गए कोविड केयर सैंटरो में पर्याप्त सुविधाओं बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ब्लैक फंगस को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त इंजेक्शन व दवाई उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करने व ब्लैक फंगस के प्रति सतर्क रहने का भी अनुरोध किया.

उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ सोमवार को बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. बैठक में लोगों का जीवन और अधिक सुरक्षित बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ये पांच पौधे मजबूत करेंगे आपकी इम्यूनिटी, डॉक्टर से जानिए कैसे करना है इनका सेवन

Last Updated : May 23, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.