पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सौंदर्यकरण एवं विकास को लेकर 6 विकास कार्यों का शुक्रवार को शुभारंभ किया. इन पर लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत आएगी. ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 7-18 चौक, महाराजा अग्रसेन चौक सेक्टर-16 और औद्योगिक क्षेत्र में कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया.
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 7-18 चौक पर नगर निगम की ओर से रोड की रीकारपेंटिंग व एलईडी लगाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सुंदर इलेक्ट्रिक पोल लगाकर इस चौक पर भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचकूला प्रवेश द्वार को और सुंदर बनाया जाए ताकि लोगों को पंचकूला में प्रवेश करने पर पंचकूला की सुंदरता का आभास हो. इसके बाद ज्ञानचंद गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन चौक पर पानी की निकासी हेतु नाला बनाने के कार्य का भी शुभारंभ किया. इस नाले के निर्माण से बोरवेल रिचार्ज होने का कार्य भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में शुरू हुआ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप, 18 से 44 साल के लोगों को दी गई पहली डोज
ज्ञान चंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में रोड और ड्रेन नंबर दो से मॉन्यूमेंट पार्क तक बनाए जाने वाले नाले के कार्य का भी शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले ऐसे नाले के साथ-साथ इंटरलॉकिंग और कारपेटिंग का कार्य भी किया जाएगा. इन कार्यों में कई स्थानों पर ग्रिल लगाने का कार्य भी शामिल है.
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के विकास की दृष्टि से पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल के सहयोग से पंचकूला को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर दिन प्रयास कर रहे हैं. आज पंचकूला में सौंदर्यकरण के लिए कुछ सड़कों का और लाइट का उद्घाटन किया गया है.
उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि जैसे-जैसे और आगे बढ़ेंगे तो पंचकूला में आगे और भी विकास के कार्य होंगे. 6 महीने के पश्चात पंचकूला की तस्वीर कुछ और ही नजर आएगी. उन्होंने कहा कि पंचकूला को सुंदर बनाने के लिए पंचकूला की सड़कें, बिजली, पानी जैसी सब व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें- निजी अस्पतालों पर शिकंजा, मनमानी वसूली पर बिलों की जांच कराएगी हरियाणा सरकार