पंचकूला: क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने बुधवार को एसीपी क्राइम अमन कुमार के नेतृत्व में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, दो सूट केस और कैश भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान फाजिल्का पंजाब के रहने वाले रोहित कुमार, जीरकपुर मोहाली के गोविन्द आहूजा, फतेहाबाद टोहाना के रहने वाले दिनेश्वर और लुधियाना के रोहित के रूप में हुई है.
एसीपी अमन कुमार ने बताया क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि क्रिकेट सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी नरेश कुमार उर्फ नानक अपने साथियों के साथ मिलकर पंचकूला सेक्टर 7 में किराये पर रहता है. ये सभी लोग इस मकान में रहकर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करते हैं. इसी सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने तुरंत रेड मारी और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियो के पास से सट्टेबाजी में प्रयोग किये जा रहे कई सामान बरामद हुए हैं. जिसमें 22 हजार रुपये कैश, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी स्क्रीन, 3 इंटरनेट डोंगल, 2 माईक्रो फोन, 5 मोबाइल चार्जर, कुल 24 मोबाइल फोन, 2 सूटकेस शामिल हैं. आरोपियो के खिलाफ पंचकूला थाना सेक्टर 7 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इससे पहले हरियाणा के कई और जिलों से भी ऐसे सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (faridabad crime branch) सेंट्रल की टीम ने 8 मई को आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीनों आरोपी राहुल उर्फ कालीस, मनोज उर्फ सूरज और संदीप बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना सिटी बल्लभगढ़ क्षेत्र में रेड कर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मौके पर तीनों आरोपियों से एक लैपटॉप, एलईडी टीवी, 5 मोबाइल फोन के साथ-साथ सट्टे की पर्चियां बरामद हुई थीं.
यही नहीं अप्रैल महीने में भी पुलिस ने सिरसा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. ये तीनों आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करते हुए पकड़े गये थे. गिरफ्तार तीनों क्रिकेट बुकीज सिरसा के भरत नगर इलाके के एक मकान में सट्टेबाजी का खेल खेल रहे थे. इनके पास से 15 मोबाइल, एक एलईडी, लैपटॉप, ऑनलाइन सट्टे से जुड़े कई अन्य सामान बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार