पंचकूला: चीन में कोरोना वायरस की दहशत के बाद अब हरियाणा में भी पांच संदिग्ध लोगों की पहचान हुई है. हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के दो मामले गुरुग्राम, एक फरीदाबाद, एक नूंह और एक पानीपत से सामने आया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के सिविल सर्जन को कोरोना वायरस को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज ने बताया कि भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चीन से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और उनको अंडर ऑब्जर्वेशन में रखने व सैंपल लेने की प्रक्रिया की जा रही है.
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज ने बताया कि तुरंत प्रभाव से प्रदेश के सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और इस मामले में सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है. उन्होंने बताया कि टीम ऐसे लोगों के तुरंत संपर्क में आकर इनका ध्यान रखेगी और मॉनिटरिंग करेगी.
ये भी पढ़ेंः- पद्म श्री जगदीश आहूजा उर्फ लंगर बाबा 415 रु. लेकर आए थे चंडीगढ़, जानिए उनकी पूरी कहानी
क्या है कोरोना वायरस ?
वायरसों का एक बड़ा समूह है कोरोना जो जानवरों में आम है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है. अब एक नया चीनी कोरोनो वायरस, सार्स वायरस की तरह है जिसने सैकड़ों को संक्रमित किया है. माना जा रहा है कि यह संभवतः एक जानवर में शुरू हुआ और मनुष्यों में फैल गया. कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द और शायद बुखार शामिल है, जो कुछ दिनों तक रह सकता है. कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों यानी जिनकी रोगों से लड़ने की ताकत कम है ऐसे लोगों के लिए यह घातक है. बुजुर्ग और बच्चे इसके आसान शिकार हैं.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सभी गांवों को पछाड़कर 6 स्टार बना वजीरपुर, खासियत जान रह जाएंगे हैरान
कोरोना वायरस कैसे फैलता है ?
कोरोना वायरस के दो रूप हैं- एमईआरएस और सार्स. कोरोना वायरस जानवरों के साथ मानव संपर्क से फैल सकता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वैज्ञानिकों को लगता है कि एमईआरएस ने ऊंटों से निकल कर संक्रमित किया था, जबकि सार्स के प्रसार के लिए सिवेट बिल्लियों को दोषी ठहराया गया था. जब वायरस के मानव-से-मानव संचरण की बात आती है, तो अक्सर ऐसा तब होता है जब कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के स्राव के संपर्क में आता है. वायरस कितना वायरल है, इसके आधार पर खांसी, छींक या हाथ मिलाना जोखिम का कारण बन सकता है. किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने और फिर अपने मुंह, नाक या आंखों को छूने से भी वायरस का संक्रमण हो सकता है.