पंचकूला: कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पंचकूला में दिन रात मेहनत कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4043 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं जिनमें से 3869 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं.
पंचकूला में दो कोरोना एक्टिव केस
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 127 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. जिले में केवल 26 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं और जिले में अब केवल दो ही कोरोना पॉजिटिव मामले रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला प्रशासन ने दुकानें खोलने का फॉर्मूला तैयार किया
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 385 व्यक्तियों को घरों में क्वारन्टाइन किया गया है और इसके अलावा जिले के विदेश से आये 5 व्यक्तियों को पल्लवी होटल में क्वारन्टाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 1 लाख 09 हजार 617 की आबादी का घर-घर जाकर सर्वे किया गया और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ने तीसरे राउंड में 1 लाख 54 हजार 515 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है.
लगातार स्क्रीनिंग कर लिए जा रहे लोगों के सैंपल
उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11,437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य करते हुए 213 व्यक्तियों के नमूने लिए. इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर-19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं नमूने लिए, गांव बगवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं सैंपल, तथा सेक्टर-21 में 493 और सेक्टर-10 में 283 एवं मेडिकल तथा मोबाइल यूनिट ने 45,508 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बार्बर शॉप, सैलून और बैंकेट हॉल खोलने की मिली अनुमति, इन बातों का रखना होगा ध्यान