पंचकूला: शिक्षा विभाग में समायोजित किये जाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से पंचकूला में धरना दे रहे कंप्यूटर टीचर ने एक बार फिर पंचकूला की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. सोमवार को कंप्यूटर टीचर्स और वोकेशनल टीचर्स पंचकूला की सड़कों पर उतरे और शिक्षा सदन का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी टीचर्स को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी टीचर्स ने पुलिस बैरीकेट को तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया औरवाटर कैनन का प्रयोग किया. टीचर्स लगातार सीएम खट्टर से मिलने की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शन के दौरान टीचर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि कंप्यूटर टीचर्स खुद को शिक्षा विभाग में समायोजित किए जाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- HSSC ने सीएम के ट्वीट को बताया फर्जी, चेयरमैन बोले- समय पर होगी क्लर्क भर्ती परीक्षा
कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक प्रदर्शन का प्रदर्शन
लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं है. कई बार इन कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनको वहां से हटा दिया.
लंबे समय से धरना दे रहे टीचर्स
पिछले प्रदर्शन के दौरान इन टीचर्स पर वाटर कैनन का प्रयोग कर धरने से हटा दिया गया था लेकिन टीचर्स का धरना खत्म नहीं हुआ, इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था जिसमें कई कंप्यूटर टीचर्स घायल भी हो गए थे. आज फिर टीचर्स ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें- नए साथी मिलने से हरियाणा कांग्रेस में उत्साह! बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाई रणनीति
कंप्यूटर टीचर्स की मांग
बता दें कि कंप्यूटर टीचर्स और सरकार के बीच हुए समझौते के तहत सीएम मनोह रलाल ने कर्मचारियों को 21,715 रुपये प्रतिमाह वेतन देने वायदा किया था, लेकिन सरकार ने अपना वायदा नहीं निभाया. सरकार की ओर से बढ़ाए गए वेतन के संबंध में अभी तक लेटर जारी नहीं किया गया. इससे कर्मचारियों में रोष है. ऐसा जनवरी महीने से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने का वायदा किया गया था.