पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्वतंत्र भारत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया तथा खेल एवं युवा राज्यमंत्री संदीप सिंह भी उपस्थित थे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस साईकिल रैली में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया. ये रैली राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 से शुरू होकर वेला विस्टा चौक और सेक्टर-5 स्थित बस स्टेंड से होती हुई ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस का 'तीसरी आंख' पर नहीं कोई ध्यान, अधिकतर CCTV हैं खराब
पांच दिवसीय इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ये प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक दर्शकों के लिये खुली रहेगी. प्रदर्शनी में भारत की आजादी के लिये संर्घष करने वाले नेताओं जैसे सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी तथा अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ें- करनाल नगर निगम में कर्मचारियों का टोटा, कैसे पूरा होगा स्मार्ट सिटी का सपना?
उन्होंने कहा कि भारत की 75वीं वर्षगांठ का यह कार्यक्रम अगले वर्ष 2022 में संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत से ऐसे लक्ष्य निर्धारित किये हैं, जो आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूर्ण होंगे. विशेष तौर पर सबके लिये आवास की योजना व किसानों की आय को दोगुना करना जैसे उद्देश्य उन्होंने हमारे समक्ष रखे है.
बता दें कि, आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है. महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना में जन-उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. गृहमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसने विभिन्न आयोजनों की कार्य-योजना बनाई है. ये गतिविधियां 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पहले यानि आज 12 मार्च 2021 से शुरू हुई हैं.
ये भी पढे़ं- प्रिंस हत्याकांड: पीड़ित पिता ने हरियाणा सरकार के आदेश के खिलाफ HC में लगाई याचिका