पंचकूला: सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार रात को अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम और सीआईडी ने मौके से करीब 1000 लीटर से ज्यादा की अवैध शराब बरामद की. बताया जा रहा है कि शराब की फैक्ट्री में पिछले 6 महीने से रोजाना करीब 150 पेटी शराब तैयार की जाती थी. जो शराब के ठेकों पर बाजार की कीमतों से करीब आधी कीमत पर बेची जाती थी.
पुलिस ने मौके से शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले स्टीकर, शराब की बोतल के ढक्कन पर लगाई जाने वाली सील, शराब में मिलाने का रंग और स्पिरिट भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मौली पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर ये अवैध शराब का गोरखधंधा रायपुररानी स्थित गांव सरकपुर में चलाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस प्रशासन अवैध शराब बनाने वाले लोगों और शराब तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी अवैध शराब बनाने और शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल को हरियाणा आना है तो रॉबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आएं- धनखड़