पंचकूला: फ्रेंचाइजी की फिटनेस सेंटर खोलने के नाम पर 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कोर्ट के निर्देश के बाद सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता वीरेंदर शर्मा ने खुद के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर कोर्ट से गुहार लगाई थी. कोर्ट के निर्देश के बाद सेक्टर-5 थाना पुलिस ने सत्या सिंह, डॉ. किंग मोहन और सुनील सिन्हा पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: बेटे की हत्या के बाद खौफ में परिवार, इसलिए हरियाणा ही छोड़ दिया
शिकायतकर्ता वीरेंदर कुमार ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से संबंधित फ्रेंचाइजी के फिटनेस सेंटर खोलने के नाम पर उनसे चारों आरोपियों ने धोखाधड़ी की थी. शिकायतकर्ता के अनुसार उसने कई बार पंचकूला के डीसीपी को पत्र लिखा था और कई बार मिले भी थे, लेकिन फिर भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. शिकायतकर्ता वीरेंदर शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फ्रेंचाइजी के फिटनेस सेंटर खोलने के नाम पर चार आरोपियों ने चेक के माध्यम से उनसे 75 लाख रुपये लिए थे जिसके बाद फ्रेंचाइजी नहीं खोली.
ये भी पढ़ें- सिरसा: अर्जुन अवॉर्डी इस बॉक्सर ने होटल मैनेजर को पीटा, केस दर्ज
वहीं सेक्टर-7 चौकी इंचार्ज मोहन ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस ने कहा कि इस मुकदमे से भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का कोई लेना-देना नहीं है.