पंचकूला: 29 तारीख को भिवानी से पेपर पंचकूला के लिए लाए गए थे और जब पंचकूला पहुंचकर कैंटर को खोलकर प्रश्न पत्रों को गिना गया तो उसमें सप्लीमेंट्री वाले दो प्रश्न पत्रों के पैकेट कम पाए गए थे.
पुलिस ने बताया कि भिवानी बोर्ड के सुप्रिडेंट कुरुड़ा राम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 21 मार्च को पेपर होना था जिसके चलते पेपर भिवानी से पंचकूला लाये गए थे.
पुलिस जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि जो प्रश्न पत्र कम पाए गए उनमें से एक 12वीं का ऑटोमोबाइल का प्रश्न पत्र था और एक 10वीं का साइंस व एग्रीकल्चर का पेपर था. प्रश्न पत्र चोरी हुए है या फिर लापरवाही से गुम हुए है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा