पंचकूला: जिले में स्थित रेड बिशप टूरिस्ट काम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय विश्व एड्स दिवस मनाया गया. इस मौके पर एक रैली का आयोजिन किया गया है. जिसे विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली का आयोजन लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया. इस रैली में स्वास्थ्य महानिदेशक, अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
लोगों में पैदा होगी जागरूकता
वहीं मीडिया से बात करते हुए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि एचआईवी एड्स को रोकने और एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अच्छा कदम है. इससे लोगों में जागरूकता पैदा होगी. जहां किसी भी इलाके में विशेष तौर पर ट्रक यूनियन, लेबर कॉलोनी आदि स्थान है. इस प्रकार के स्थानों पर एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.
पंचकूला में एड्स टेस्टिंग सेंटर
पंचकूला में एड्स के लिए सेंटर नहीं है. जहां एड्स के मरीजों की टेस्टिंग की जा सके. पंचकूला में भी इस प्रकार का सेंटर हो इसके लिए उन्होंने सरकार से निवेदन किया किया है कि जल्द पंचकूला में भी एचआईवी एड्स के मरीजों के लिए सेंटर खोला जाए ताकि एड्स के मरीजों को टेस्टिंग के लिए चंडीगढ़ पीजीआई ना जाना पड़े.
ये भी पढे़ं:- फतेहाबाद में किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जानिए क्यों नाराज हैं अन्नदाता
रैली में शामिल ई-रिक्शा और साइकिल
डॉक्टर वीना मलिक ने बताया कि इस रैली में 33 ई-रिक्शा को शामिल किया गया है. वहीं इस रैली में रिक्शा के साथ-साथ 45 साइकिल को भी शामिल किया गया है, जोकि आज पूरे दिन पंचकूला में घूमकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करेंगी.