पंचकूला: जिले में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 63 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 44 मरीज पंचकूला जिले से हैं. पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि, पंचकूला में पिछले लंबे समय से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी थी, लेकिन एक बार फिर अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में पंचकूला में कोरोना की कोविड रिकवरी रेट 97.15 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना के चलते पुलिस प्रशासन लोगों को मास्क पहनने के प्रति करेगी जागरूक
पंचकूला में अब तक कुल 149 लोगों की कोराना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं पंचकूला में मौजूदा समय में 162 कोरोना ग्रस्त सक्रिय मरीज हैं जबकि 10,616 ऐसे मरीज हैं जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. पंचकूला जिले में अब तक 1,84,041 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और अब तक 179 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.