ETV Bharat / city

पंचकूला से 213 प्रवासियों को भेजा गया उनके घर, 37 हजार लोगों ने किया है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - पंचकूला प्रवासी मजदूरों को बिहार भेजा

पंचकूला जिले से मंगलवार को 213 प्रवासी मजदूरों को अंबाला भेजा गया है, जहां से उनको ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य बिहार के लिए रवाना किया गया.

migrants
panchkula
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:38 AM IST

पंचकूला: लॉकडाउन लगने के बाद से ही प्रवासियों का पलायन जारी है. शुरू में प्रवासी खुद ही इंतजाम करके अपने घर जा रहे थे, कुछ पैदल तो कुछ वाहनों के जरिए, लेकिन फिर सरकार द्वारा बसों और ट्रेनों के माध्यम से प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में छोड़ने का काम शुरू किया गया. इसी कड़ी में पंचकूला से भी 213 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य भेजने के लिए अंबाला भेजा गया.

घर जाने के लिए 37,173 लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि बिहार के भागलपुर कलस्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के इन मजदूरों को अंबाला से सीधे ट्रेन में रवाना किया गया है. पंचकूला से 37 हजार 173 लोगों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें लगभग 23 हजार प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश व लगभग 8 हजार प्रवासी मजदूर बिहार से संबंध रखते हैं, बाकी प्रवासी मजदूर देश के अन्य राज्यों से हैं.

पंचकूला
पंचकूला से अपने घर जाने के इंतजार करते प्रवासी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से एयरलिफ्ट किए गए हरियाणा के निवासी पंचकूला में किए क्वारंटाइन- विज

उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 4516 व्यक्तियों ने पंचकूला में आने के लिए अनुमति मांगी है. मंगलवार को रवाना किए गए प्रवासी मजदूरों को पंचकूला, कालका, पिंजोर, रायपुर रानी और बरवाला से 8 बसों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ले जाया गया है और इससे पूर्व सभी बसों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया.

मजदूरों की स्क्रीनिंग और मेडिकल किया गया

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इंसिडेंट कमांडर के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को सूचित कर स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच करने का कार्य किया गया है. पंचकूला के आसपास के प्रवासी मजदूरों की ताऊ देवी लाल स्टेडियम में स्क्रीनिंग एवं मेडिकल किया गया. इसी प्रकार कालका, पिंजौर, रायपुर रानी वाले क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया.

उपायुक्त ने आगे बताया कि यहां से बसों में भेजने के बाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्रवासी मजदूरों को मंगलवार शाम 4 बजे भागलपुर के लिए ट्रेन में रवाना किया गया. रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों को खाने पीने का सामान वितरित किया गया और निशुल्क टिकटें भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई. प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग ने 9 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की, जिले में केवल दो एक्टिव केस

पंचकूला: लॉकडाउन लगने के बाद से ही प्रवासियों का पलायन जारी है. शुरू में प्रवासी खुद ही इंतजाम करके अपने घर जा रहे थे, कुछ पैदल तो कुछ वाहनों के जरिए, लेकिन फिर सरकार द्वारा बसों और ट्रेनों के माध्यम से प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में छोड़ने का काम शुरू किया गया. इसी कड़ी में पंचकूला से भी 213 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन के जरिए उनके गृह राज्य भेजने के लिए अंबाला भेजा गया.

घर जाने के लिए 37,173 लोगों ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि बिहार के भागलपुर कलस्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के इन मजदूरों को अंबाला से सीधे ट्रेन में रवाना किया गया है. पंचकूला से 37 हजार 173 लोगों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें लगभग 23 हजार प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश व लगभग 8 हजार प्रवासी मजदूर बिहार से संबंध रखते हैं, बाकी प्रवासी मजदूर देश के अन्य राज्यों से हैं.

पंचकूला
पंचकूला से अपने घर जाने के इंतजार करते प्रवासी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से एयरलिफ्ट किए गए हरियाणा के निवासी पंचकूला में किए क्वारंटाइन- विज

उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 4516 व्यक्तियों ने पंचकूला में आने के लिए अनुमति मांगी है. मंगलवार को रवाना किए गए प्रवासी मजदूरों को पंचकूला, कालका, पिंजोर, रायपुर रानी और बरवाला से 8 बसों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ले जाया गया है और इससे पूर्व सभी बसों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया.

मजदूरों की स्क्रीनिंग और मेडिकल किया गया

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इंसिडेंट कमांडर के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को सूचित कर स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच करने का कार्य किया गया है. पंचकूला के आसपास के प्रवासी मजदूरों की ताऊ देवी लाल स्टेडियम में स्क्रीनिंग एवं मेडिकल किया गया. इसी प्रकार कालका, पिंजौर, रायपुर रानी वाले क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया.

उपायुक्त ने आगे बताया कि यहां से बसों में भेजने के बाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्रवासी मजदूरों को मंगलवार शाम 4 बजे भागलपुर के लिए ट्रेन में रवाना किया गया. रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों को खाने पीने का सामान वितरित किया गया और निशुल्क टिकटें भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई. प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग ने 9 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की, जिले में केवल दो एक्टिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.