ETV Bharat / city

इस गांव में हुआ था श्रीराम की माता कौशल्या का जन्म, यहां से जुड़े हैं कई रहस्य - कुरुक्षेत्र कड़ाम गांव कौशल्या मंदिर

हरियाणा में महाभारत रामायण से जुड़े कई किस्से कहानियां आज भी लोगों को नहीं पता है. इस खास पेशकश किस्सा हरियाणे का में हम आपको ऐसे ही किस्से और कहानियों से रूबरू कराते हैं. इस बार हम लेकर आए हैं. श्री राम की माता कौशल्य से जुड़ा किस्सा जो सब लोग को नहीं जानते हैं.

story related to birth place of rams mother kaushlya in kurushetra district of haryana
इस गांव में हुआ था श्रीराम की माता कौशल्या का जन्म, जुड़े हैं कई रहस्य
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 8:13 AM IST

कुरुक्षेत्र: देश की प्राचीनता के कुछ ऐसे किस्से और कहानियां आज भी मौजूद है जिनसे लोग अभी तक अनजान हैं. किस्सा हरियाणा के इस एपिसोड में हम आपको लिए चलते हैं हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बसे एक ऐसे गांव में जहां कहा जाता है कि त्रेता युग में राजा दशरथ का विवाह इस कड़ाम गांव के राजा भानुमंत की बेटी कौशल्या से हुआ था. उस समय इस नगर का नाम कौशलपुर और कोहेराम देश था. ग्रामीणों का मानना है की माता कौशल्या का जन्म ईसी गांव कड़ाम में हुआ था.

खुदाई में मिले प्राचीन काल के कई सबूत

इस नगर में लगभग 200 फीट ऊंची पहाड़ी नुमा जगह है जिसकी पूर्व राष्ट्रपति और 1971 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह के आदेश पर पुरातत्व विभाग ने खुदाई भी की थी. खुदाई में प्राचीन काल के कई सबूत मिले हैं लेकिन की कमी और कुछ अन्य कारणों की वजह से खुदाई बीच में ही रोक दी गई.

इस गांव में हुआ था श्रीराम की माता कौशल्या का जन्म, जुड़े हैं कई रहस्य

कौशल्या के जन्म और इतिहास से जुड़े रहस्य

ग्रामीणों का कहना है कि देश के विभिन्न हिस्सों से पुरातत्व विभाग के लोग आज भी यहां आते रहते हैं और इस गांव में माता कौशल्य के जन्म और इतिहास से जुड़े रहस्यों की तलाश में जुट जाते हैं.

ये भी पढ़ें: इस किले को भेदने में छूट जाते थे दुश्मनों के छक्के, जानिए 1300 ईसवीं में बने कोटला के किले की कहानी

लोगों का कहना है कि भगवान श्री राम की माता का कौशल्या का जन्म इस गांव कड़ाम में हुआ है इस बात का हवाला पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रकाशित पुस्तक ग्रंथ ऑफ फोक लोर और कुछ अन्य किताबों में भी मिलता है. वहीं गांव से कुछ ही दूरी पर एक गुरुद्वारा भी बना हुआ है जहां दशरथ और कौशल्या का विवाह संपन्न हुआ था इस गुरुद्वारा साहिब को मिलाप साहिब के नाम से जाना जाता है इस गांव का वर्णन हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण में भी आता है.

ये भी पढ़ें: ये है हरियाणा का ताजमहल! जो महान विद्वान शेख चिल्ली की याद में बनवाया गया था

कुरुक्षेत्र: देश की प्राचीनता के कुछ ऐसे किस्से और कहानियां आज भी मौजूद है जिनसे लोग अभी तक अनजान हैं. किस्सा हरियाणा के इस एपिसोड में हम आपको लिए चलते हैं हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर बसे एक ऐसे गांव में जहां कहा जाता है कि त्रेता युग में राजा दशरथ का विवाह इस कड़ाम गांव के राजा भानुमंत की बेटी कौशल्या से हुआ था. उस समय इस नगर का नाम कौशलपुर और कोहेराम देश था. ग्रामीणों का मानना है की माता कौशल्या का जन्म ईसी गांव कड़ाम में हुआ था.

खुदाई में मिले प्राचीन काल के कई सबूत

इस नगर में लगभग 200 फीट ऊंची पहाड़ी नुमा जगह है जिसकी पूर्व राष्ट्रपति और 1971 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह के आदेश पर पुरातत्व विभाग ने खुदाई भी की थी. खुदाई में प्राचीन काल के कई सबूत मिले हैं लेकिन की कमी और कुछ अन्य कारणों की वजह से खुदाई बीच में ही रोक दी गई.

इस गांव में हुआ था श्रीराम की माता कौशल्या का जन्म, जुड़े हैं कई रहस्य

कौशल्या के जन्म और इतिहास से जुड़े रहस्य

ग्रामीणों का कहना है कि देश के विभिन्न हिस्सों से पुरातत्व विभाग के लोग आज भी यहां आते रहते हैं और इस गांव में माता कौशल्य के जन्म और इतिहास से जुड़े रहस्यों की तलाश में जुट जाते हैं.

ये भी पढ़ें: इस किले को भेदने में छूट जाते थे दुश्मनों के छक्के, जानिए 1300 ईसवीं में बने कोटला के किले की कहानी

लोगों का कहना है कि भगवान श्री राम की माता का कौशल्या का जन्म इस गांव कड़ाम में हुआ है इस बात का हवाला पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रकाशित पुस्तक ग्रंथ ऑफ फोक लोर और कुछ अन्य किताबों में भी मिलता है. वहीं गांव से कुछ ही दूरी पर एक गुरुद्वारा भी बना हुआ है जहां दशरथ और कौशल्या का विवाह संपन्न हुआ था इस गुरुद्वारा साहिब को मिलाप साहिब के नाम से जाना जाता है इस गांव का वर्णन हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण में भी आता है.

ये भी पढ़ें: ये है हरियाणा का ताजमहल! जो महान विद्वान शेख चिल्ली की याद में बनवाया गया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.