कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी भी तैयार है. जो अकेले दम पर प्रदेश की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. ईटीवी भारत की टीम ने राजकुमार सैनी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी रणनीति को लेकर भी चर्चा की.
'जनता को मिलेगा नया विकल्प'
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी का कहना है कि इस बार प्रदेश की जनता को एक नया राजनीतिक विकल्प मिलेगा. जो लोग प्रदेश की बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो की सरकार से तंग आ चुके हैं. वो लोग एलएसपी का साथ दे सकते हैं. सैनी के मुताबिक एलएसपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले सकती है.
इसलिए छोड़ी बीजेपी!
पूर्व बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि वो प्रदेश के 52 साल के इतिहास में कई सरकारें देख चुके हैं. ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. सभी ने अपने खास और करीबी लोगों को फायदा पहुंचाकर नौकरियां बांटी है. बीजेपी भी इसी तरह की पार्टी निकली. राजकुमार सैनी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कमजोर निकले. जो एक आंदोलन के दौरान बेहद मजबूर नजर आए. हम तभी समझ गए कि ऐसी पार्टी में रहने का कोई फायदा नहीं है.
'सभी सीटों पर मैं ही लड़ूंगा चुनाव'
राजकुमार सैनी का कहना है कि हमारी पार्टी में कोई बड़े नेता नहीं हैं. सिर्फ कार्यकर्ता हैं. इसलिए मुझे ही हर सीट पर मेहनत करनी होगी. राजकुमार सैनी ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ और न्याय के लिए लड़ता रहूंगा.