कुरुक्षेत्र: लॉक डाउन के दूसरे चरण के दौरान कुरुक्षेत्र में रेडक्रॉस और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के घर 15 दिन का राशन पहुंचाया जा रहा है. इससे पहले लॉक डाउन के प्रथम चरण में सांझा रसोई छठी पातशाही गुरुद्वारा से लगभग 10000 लोगों के लिए रोजाना घर-घर जाकर पका भोजन वितरण करने का काम किया गया था. ये जानकारी थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने दी.
उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रत्येक संस्था और नागरिक ने सरकार और प्रशासन का सहयोग किया है. बता दें कि गुरुवार को गांधी नगर में विधायक सुभाष सुधा ने जरूरतमंद लोगों को 15 दिन का सूखा राशन वितरित किया. इससे पहले विधायक सुभाष सुधा और नगर पार्षद धन सिंह ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर कीर्ति नगर में घर-घर जाकर 4300 लोगों को 15 दिन का सूखा राशन वितरित किया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में एक्टिव के केसों की संख्या 100 के नीचे, अबतक 170 हुए ठीक
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं और रेडक्रॉस की तरफ से तकरीबन 3000 लोगों को कच्चा राशन वितरित किया जा चुका है और सभी जरूरतमंद लोगों को राशन घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इस दुख की घड़ी में जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग किया है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले छठी पातशाही गुरुद्वारा ने भोजन के पैकेट बनाकर लगभग 10000 लोगों को वितरित किए थे. उन्होंने कहा कि वह लोगों से 3 मई तक लॉक डाउन के आदेशों की पालना करने की अपील करते हैं. जरूरी कार्य पर ही बाहर निकले और मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सार्वजनिक जगहों पर थूकना पड़ेगा महंगा