ETV Bharat / city

हरियाणा: सांप के काटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम - कुरुक्षेत्र बिशनगढ़ गांव सांप काटा 3 वर्षीय बच्चे की मौत

बिशनगढ़ गांव में सांप के काटने से एक साढ़े 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि बरसात के मौसम में प्रशासन द्वारा गांव में न तो कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है और न ही फॉगिंग का प्रबंध किया गया है. जिसकी वजह से जहरीले सांप बिच्छू लोगों के घरों में घूस रहे हैं.

Kurukshetra child death snake bite
हरियाणा: सांप के काटने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:58 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के बिशनगढ़ गांव में सांप के काटने (Snake bite) से एक साढ़े 3 वर्षीय बच्चे की मौत (Child death) हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद गांव में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने लगा था जिसके बाद आस पास खेतों में छिपे सांप भी रिहायशी इलाकों में आ गए और बच्चे को डस लिया. ग्रामीणों ने यहां जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता. गांव में न तो कीटनाशक का छिड़काव होता है और न ही फॉगिंग का प्रबंध किया गया है. ऐसे में आए दिन जहरीले सांप ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वो गांव के सचिव संजीव वर्मा से कई बार सफाई व्यवस्था,फॉगिंग और कीटनाक के छिड़काव को लेकर कह चुके हैं लेकिन उनकी बात को नजर अंदाज कर दिया जाता है. इसलिए आज ये मासूम प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया.

ये भी पढ़ें: कोबरा की फुफकार से जागा परिवार, कमरे में एक साथ सोते रहे रात भर

पीड़ित परिजनों ने कहा कि सांप के काटने के बाद जिले के कई अस्पतालों में बच्चे को इलाज के लिए दिखाया गया. लेकिन कोई भी डॉक्टर बच्चे को बचा नहीं पाया और आज उसकी मौत हो गई. हालांकि जिस सांप ने बच्चे को काटा था उसे ग्रामीणों ने मार दिया है.

कुरुक्षेत्र: जिले के बिशनगढ़ गांव में सांप के काटने (Snake bite) से एक साढ़े 3 वर्षीय बच्चे की मौत (Child death) हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद गांव में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने लगा था जिसके बाद आस पास खेतों में छिपे सांप भी रिहायशी इलाकों में आ गए और बच्चे को डस लिया. ग्रामीणों ने यहां जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता. गांव में न तो कीटनाशक का छिड़काव होता है और न ही फॉगिंग का प्रबंध किया गया है. ऐसे में आए दिन जहरीले सांप ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वो गांव के सचिव संजीव वर्मा से कई बार सफाई व्यवस्था,फॉगिंग और कीटनाक के छिड़काव को लेकर कह चुके हैं लेकिन उनकी बात को नजर अंदाज कर दिया जाता है. इसलिए आज ये मासूम प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया.

ये भी पढ़ें: कोबरा की फुफकार से जागा परिवार, कमरे में एक साथ सोते रहे रात भर

पीड़ित परिजनों ने कहा कि सांप के काटने के बाद जिले के कई अस्पतालों में बच्चे को इलाज के लिए दिखाया गया. लेकिन कोई भी डॉक्टर बच्चे को बचा नहीं पाया और आज उसकी मौत हो गई. हालांकि जिस सांप ने बच्चे को काटा था उसे ग्रामीणों ने मार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.