कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के एसपी ने किसान आंदोलन को देखते हुए पिहोवा पुलिस कर्मियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस को पंजाब, कुरुक्षेत्र सीमाओं पर नाके लगाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.
बता दें कि किसान संगठनों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते हजारों किसान मंगलवार से दिल्ली घेराव के किए कुरुक्षेत्र की सीमाओं से होते हुए मोहड़ा अनाज मंडी अंबाला में एकजुट हुए हैं. जिसको देखते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने पिहोवा में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
एसपी गर्ग ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.उन्होंने बताया कि हर नाके पर डीएसपी स्तर के अधिकारी की डयूटी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जींद में कई दिनों का राशन लेकर हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे पंजाब के किसान
वहीं बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने अधिकारियों के साथ पिहोवा क्षेत्र में पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर बनाए गए नाकों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.