कुरुक्षेत्र: प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. वहीं कोरोना के खिलाफ इस जंग में कुरुक्षेत्र का किशनपुरा गांव सुरक्षा के मामले में मिशाल पेश कर रहा है. बताया जा रहा है कि लोगों को सैनिटाइज करने का बाद ही गांव में प्रवेश दिया जा रहा है. किशनपुरा गांव में सैनिटाइजर की स्प्रे मशीन बनाकर गांव को सुरक्षित करने का काम किया जा रहा है.
साथ ही सरकार और प्रशासन द्वारा भी कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं किशनपुरा के ग्रामीणों और सरपंच की सहायता से गांव में सैनिटाइजेशन करने के लिए एक जुगाड़ मशीन तैयार की है. जिसके गांव के प्रवेशद्वार पर लगाया गया है. सैनिटाइज होने के बाद ही लोगों को गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
ग्रामीणों ने गांव के प्रवेशद्वार पर ड्रम में सैनिटाइजर डाल कर रखा हुआ है. जिसके नीचे नॉजल लगाया गया है. गांव में आने जाने वाले लोगों को नॉजल के नीचे से होकर गुजारा जा रहा है. ये जुगाड़ू मशीन कुरुक्षेत्र और राज्यों के लिए मिसाल बन गई है. गांव किशनपुरा के सरपंच ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला हुआ है. जिससे बचने के लिए सभी लोग अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहें हैं.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से निकला छोटे उद्योगों का दम, सरकार से मदद की गुहार
सरपंच ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी लोग जरूरी सामान के लिए लोग गांव से आ जा रहें हैं. वहीं कोरोना के प्रकोप को देखते हुए गांव के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. लोगों को सैनिटाइज करने के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जा रहा है. सरपंच ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाईजेशन की दवाई मुहैया कराई जा रही है.