कुरुक्षेत्र: खेल एवं युवा मंत्री संदीप सिंह अपनी विधानसभा का दौरा करने के लिए पिहोवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसा गांव में वाल्मीकि चौपाल, कश्यप चौपाल, पाल समाज की चौपाल और डॉ. अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने चार धर्मशालाओं को दो-दो लाख रुपये का अनुदान दिया.
संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना का कहर कम होने के बाद अब विकास कार्यों में तेज गति लाई जाएगी. धीरे-धीरे इस बुरे दौर से बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की कोरोना खत्म हो गया. अभी भी हम सब को अपना और दूसरों का ख्याल रखते हुए इस लड़ाई को लड़ना है.
झांसा गांव में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. इसके अलावा गांव के युवाओं को उनकी एकेडमी के लिए भी दो लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि आर्थिक दृष्टि के साथ-साथ सामाजिक तौर पर भी हरियाणा का भाईचारा मजबूत हो. इसके लिए सभी समाज को उनके सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बनाए जा रहे भवनों, धर्मशालाओं एवं सामुदायिक केंद्रों में सरकार बढ़-चढ़कर आर्थिक मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना असर: कैदियों की पैरोल अवधि इस तारीख तक बढ़ाई गई