खंडवा/कुरुक्षेत्र: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में रविवार को नहाने गए हरियाणा के छात्र की डूबने से मौत हो गई. फिलहाल छात्र का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया है. (student drowned in narmada river)
12वीं कक्षा का छात्र था मृतक: मांधाता पुलिस थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान शौर्य कुमार (उम्र- 17) के रूप में की गई है, वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र आवासीय विद्यालय का 12वीं का छात्र (haryana school student drowned in narmada river) था. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र आवासीय विद्यालय से 43 छात्रों व चार शिक्षकों का एक दल यहां घूमने आया था, इसी दौरान नर्मदा नदी पर बने एक घाट पर नहाते समय शौर्य गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अलर्ट के बाद भी नहाने पहुंचे: थाना प्रभारी राठौड़ ने बताया कि गोताखोरों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जिया गया है, जहां से अब शव परिजनों को दिया जाएगा. फिलहाल इस संबंध में मांधाता पुलिस थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बता दें कि प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि डैम के गेट खोले जाने की संभावना है, इसलिए नर्मदा नदी में स्नान करने नहीं जाएं, लेकिन फिर भी बच्चे नदी में नहाने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: जोहड़ में डूबने से दो बच्चों की मौत, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ हादसा