ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: 'RSS द्वारा भेजे जा रहे शरारती तत्व'

शाहबाद के आस-पास के गांवों से हजारों की संख्या में किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. किसान नेता ने कहा कि किसान आंदोलन में RSS द्वारा भेजे गए कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

shahabad farmers leave delhi
शाहबाद से हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली रवाना
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:54 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद के निकटवर्ती गांव लंडा, लंडी और दाऊमाजरा से 125 ट्रैक्टरों पर सवार होकर हजारों किसान 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर रवाना हुए. किसान नेता राजबीर दाऊमाजरा ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून भी बनाना होगा.

किसान नेता राजबीर ने कहा कि सरकार ने पहले बैरिकेड लगाकर देख लिए. किसानों के जुनून के सामने कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं पाई. अब भी सरकार ने मजबूर होकर रास्ता दिया है. जिससे किसानों में खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में गांवों से किसान दिल्ली परेड में भाग लेंगे. पूरे हरियाणा, पंजाब और यूपी में किसानों के अंदर भारी जोश है और सरकार के प्रति रोष है.

ये भी पढ़ें: जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है प्रस्तावित रूट

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. किसान नेता ने कहा कि किसान आंदोलन में RSS द्वारा भेजे गए कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस कोशिश को कामयाब नही होने दिया जाएगा. किसान नेता ने ट्रैक्टर परेड को अनुमति मिलने पर दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया.

कुरुक्षेत्र: शाहबाद के निकटवर्ती गांव लंडा, लंडी और दाऊमाजरा से 125 ट्रैक्टरों पर सवार होकर हजारों किसान 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर रवाना हुए. किसान नेता राजबीर दाऊमाजरा ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून भी बनाना होगा.

किसान नेता राजबीर ने कहा कि सरकार ने पहले बैरिकेड लगाकर देख लिए. किसानों के जुनून के सामने कोई भी बाधा उन्हें रोक नहीं पाई. अब भी सरकार ने मजबूर होकर रास्ता दिया है. जिससे किसानों में खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में गांवों से किसान दिल्ली परेड में भाग लेंगे. पूरे हरियाणा, पंजाब और यूपी में किसानों के अंदर भारी जोश है और सरकार के प्रति रोष है.

ये भी पढ़ें: जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है प्रस्तावित रूट

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. किसान नेता ने कहा कि किसान आंदोलन में RSS द्वारा भेजे गए कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस कोशिश को कामयाब नही होने दिया जाएगा. किसान नेता ने ट्रैक्टर परेड को अनुमति मिलने पर दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.