कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते एक तरफ लाखों लोगों की नौकरी चली गई. वहीं दूसरी तरफ अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब रोजगार मिलने लगे है. देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच कुरुक्षेत्र जिला रोजगार विभाग बेरोजगार युवाओं को जॉब ऑफर करने में जुट गया है. अप्रैल से अक्टूबर तक 2463 बेरोजगारों ने ऑफलाइन और 400 ने ऑनलाइन तरीके से जिला रोजगार विभाग में जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
कोरोना काल में रोजगार मेले का आयोजन
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यालय में जॉब फेयर लगाया जाता है. जिनमें मुख्य रूप से 15 कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है. कंपनी के अधिकारी आवेदन कर्ता से सीधे मिलते हैं.
इस दौरान उनका प्राथमिक साक्षात्कार लिया जाता है और युवाओं की योग्यता अनुसार उन्हें जॉब ऑफर किया जाता है. जिले में अभी तक जिला रोजगार कार्यालय की सहायता से 209 युवाओं को रोजगार मिल चुका है. रोजगार मिलने के बाद लोगों ने हरियाणा सरकार और जिला रोजगार विभाग का धन्यवाद किया.
अब तक मिल चुका है सैकड़ों लोगों को रोजगार
जिला रोजगार अधिकारियों की ओर से अभी तक दो रोजगाकर मेले का आयोजन किया जा चुका है और तीसरा जॉब फेयर लगाने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए आवेदन कर्ता ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. विभाग की ओर से पिछले वर्ष भी अप्रैल से अक्टूबर तक 220 युवाओं को रोजगार दिलवाया गया था. वहीं इस बार 209 बेरोजगारों को रोजगार मिला है.
विभाग की पहल से युवाओं में खुशी की लहर
कोरोना काल ने जहां लोगों की जिंदगी को अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कुरुक्षेत्र रोजगार विभाग बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. युवा भी सरकार और विभाग की इस पहल से संतुष्ट नजर आए.
ये भी पढ़ें: ईद, दशहरा के बाद फीकी हुई दिवाली, ग्राहकों का इंतजार कर रहे व्यापारी